UttarakhandDIPR

विविध

अब भारतीय तिमूर के इत्र और परफ्यूम की खुशबू महकेगी फ्रांस में, पीएमओ ने भेजा संदेश,देखिए

सबसे अच्छे परफ्यूम की बात आती है तो फ्रांस को याद किया जाता है लेकिन अब फ्रांस में उत्तराखंड के तिमूर से तैयार इत्र और परफ्यूम की खुशबू महकेगी। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में इत्र और परफ्यूम भेंट किए गए ,जिसके बाद पीएमओ ने प्रदेश सरकार को संदेश भेजा कि इसकी मार्केटिंग को बढ़ावा देने के लिए फ्रांस की कंपनियों के साथ संपर्क किया जाए।

वहीं कल शनिवार को वैश्विक निवेशक सम्मेलन के समापन के लिए पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तिमूर का इत्र और परफ्यूम भेंट किया। आपको बता दें की ये तिमूर राज्य में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक झाड़ीनुमा पौधा है, जो प्राकृतिक रूप से उगता है। हालांकि अभी तक तिमूर के बीज का इस्तेमाल टूथ पेस्ट, मसाले, चटनी, दवाइयों और कॉस्मेटिक उत्पादों में किया जाता है।

लेकिन पहली बार सगंध पौध केंद्र सेलाकुई ने इस तिमूर के बीज ऑयल से इत्र और परफ्यूम तैयार किया है। अब जल्द ही इसका पेटेंट कराया जाएगा। फ्रांस इत्र और परफ्यूम कारोबार के लिए प्रसिद्ध है। पीएम मोदी ने तिमूर के बने इत्र और परफ्यूम को सराहा। वहीं पीएमओ ने भी राज्य सरकार को संदेश भेज कहा मार्केटिंग के लिए फ्रांस की कंपनियों के साथ करार करने को कहा है।

वहीं वैश्विक स्तर पर फूड इंडस्ट्री में तिमूर के बीज और तेल की बढ़ती मांग को देखते हुए प्रदेश सरकार ने तिमूर के व्यावसायिक उत्पादन के लिए मिशन तिमूर शुरू किया है। जिसके पहले चरण में पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में 500 हेक्टेयर में तिमूर वैली विकसित की जा रही है। इसके अलावा सीमावर्ती गांवों में दो हजार हेक्टेयर पर तिमूर की खेती की जाएगी।