बच्चो के साथ सीएम धामी ने मनाया नया साल, बच्चो को दी लक्ष्य तय करने की प्रेरणा
उत्तराखंड में नए साल के अवसर पर सभी ने अपने घरों या बाहर घूमकर जश्न मनाया। वहीं नए साल के बड़े मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बच्चों के साथ नया साल मानते नज़र आए हैं। सीएम धामी चाहे नए साल की शुरुआत की हो या उनका जन्मदिन, वे अपने खास पलों को सरकारी आवासीय विद्यालयों में रह रहे अपवंचित वर्ग के बच्चों के बीच रहकर अपना समय बिताना और जश्न मानना पसंद करते हैं।
नए साल 2024 के पहले दिन कल सोमवार को भी मुख्यमंत्री सुबह बच्चो से मिलने पहुँचे। यहाँ पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवसीय विद्यालय के लोकार्पण समारोह कार्यक्रम था। वहीं इस दौरान सीएम धामी ने बच्चों को प्रेरणा दी कि जीवन में लक्ष्य तयकर आगे बढे। वहीं सीएम धामी इस समय बच्चों संग हंसी मजाक करते दिखे। यहाँ उन्होंने बच्चों को अपने हाथों से ट्रैक सूट पहनाया और उनके जूते के फीते भी बांधे।