UttarakhandDIPR

विविध

सीबीएसई में 9वीं और 10वीं में जुड़ेंगे दो नए विषय

देहरादून: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) द्वारा नौंवी और 10वीं कक्षा में दो नए विषय जोड़े जायेंगे।जिसमें एक विषय होगा कम्युनिकेटिव संस्कृत और दूसरा विषय कम्युनिकेटिव अंग्रेजी । इन दोनों विषयों के जरिए छात्र-छात्राओं के साथ कम्युनिकेशन आधारित गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा। बोर्ड की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया गया है कि नई शिक्षा नीति के तहत इन दोनों विषय नौंवी कक्षा में सत्र 2022 व 10वीं में सत्र 2023-24 से शुरू किया जाएगा बता दे कि कुछ साल पहले तक सीबीएसई स्कूलों में कम्युनिकेटिव इंग्लिश और इंग्लिश कोर विषय था। लेकिन इंग्लिश लैंग्वेज और लिटरेचर करने के बाद कम्युनिकेटिव इंग्लिश को हटा दिया गया था। दूसरा कोई विकल्प न होने के कारण बच्चों को अधिक चैप्टर पढ़ने पड़ते थे। लेकिन अब कम्युनिकेटिव इंग्लिश के तौर पर विकल्प रहने से छात्र इस विषय को चुन सकेंगे। वहीं दूसरी तरफ, संस्कृत के प्रति बढ़ते रुझान को देखते हुए सीबीएसई ने कम्युनिकेटिव संस्कृत विषय भी शामिल किया है। इसमें छात्रों को संस्कृत को बोलचाल की भाषा में प्रयोग करने की सीख मिलेगी। बोर्ड ने कहा है कि दोनों विषयों का सिलेबस इस नए सत्र से सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट में उपलब्ध करा दिया जाएगा।