UttarakhandDIPR

विविध

हाथियों के झुंड ने गन्ने के खेत में घुसकर मचाया आतंक

 देहरादून : रविवार रात हरिद्वार के पथरी क्षेत्र के गांवों में हाथियों के झुंड ने आतंक मचा दिया। हाथियों के झुंड ने गन्‍ने की फसल बर्बाद कर दी। सोमवार को तड़के वन विभाग की टीम ने मशक्कत कर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा। गौरतलब है कि पथरी क्षेत्र के चार गांवों में गन्ने की फसल खाने के लिए हाथी रात के समय गंगा पार कर आते हैं। हाथी लक्सर रोड के अजीतपुर, मिस्सरपुर, पंजनहेड़ी व चांदपुर आदि गांव में घुस आते हैं। हाथी फसल खाते कम हैं, जबकि बर्बाद ज्यादा करते हैं। बीती रात भी हाथियों का एक झुंड खेतों में घुस गया और फसल रौंद डाली। सूचना मिलने पर ग्रामीण इकट्ठे होकर मौके पर पहुंचे और पटाखे चलाकर हाथियों को भगाने का प्रयास किया।ग्रामीणों ने रोजाना होने वाले नुकसान की दुहाई देते हुए हाथियों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है।