UttarakhandDIPR

विविध

पिटकुल में टेन्डर बितरण में मनमानी

देहरादून: सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने पिटकुल में टेंडर वितरण को लेकर भारी धाँन्धली का आरोप लगाया हैI जोशी ने पिटकुल के निदेशक अनिल यादव पर एक ही परिवार की अलग अलग कंपनियों को टेंडर देने का आरोप लगाया हैI सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने शुक्रवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहा कहा कि पिटकुल द्वारा एक ही व्यक्ति के परिवार व रिश्तेदारों के नाम पर अलग अलग कंम्पनी दिखाकर चार काम दिये गये हैंI जोशी ने कहा कि इसके लिए पिटकुल के निदेशक अनिल यादव पूर्ण रूप से जिम्मेदार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यादव ने अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपयों को ठिकाने लगाने का काम किया हैI जोशी ने आगे कहा कि पिटकुल के निदेशक अनिल यादव को दो जगहों का निदेशक बनाया गया हैI पिटकुल और ऊर्जा निगम दोनों जगहों पर तैनाती मिलने पर यादव अपने चहेतों को लाभ पहूंचाने के लिए राज्य के करोड़ों रूपये ठिकाने लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यादव पर मुख्य अभियन्ता रहते हुए भी आरोप लगे हैं, जब इन्होंने सारे नियमों को ताक पर रख कर एक ही कंम्पनी के नाम पर तीन तीन ड्राफ्ट जारी कर दिए और एक ही आईटम में आठ से दस करोड़ रुपये की आर्थिक क्षति पहूंचायी।ट्राँसफार्मर घोटाला भी इन के कार्यकाल में हुआ। जोशी ने कहा पिटकुल के सभी टेंन्डरों की जांच की जानी चाहिए ,एक ही फर्म को बार बार लाभ पहूंचाकर ,प्रदेश को करोड़ों रूपये का चूना लगाया गया है। कहा कि यादव के समस्त कार्यों की जांच की जानी चाहिए, और प्रदेश के राजस्व की भरपाई की जानी चाहिए।