UttarakhandDIPR

विविध

जज फार्म में लापरवाही से पेड़ कटान, मकान की दीवार ढही

हल्द्वानी: जज फार्म में पेड़ कटान के दौरान एक मकान की दीवार और वन विभाग की चहारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गई। मकान स्वामी ने वन निगम की टीम पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

जज फार्म के ए ब्लॉक क्षेत्र में स्थित वन विभाग की नर्सरी परिसर में सेमल का विशालकाय पेड़ हादसे का सबब बना हुआ था। इसके कटान के लिए वन विभाग को पत्र सौंपा गया था। जज फार्म निवासी सुभाष पांडे ने बताया कि पेड़ काटने के लिए पहुंची टीम से टहनियों की लापिंग कर काटने का आग्रह किया गया लेकिन उन्होंने मनमानी करते

हुए पेड़ काटा। लापरवाही से कटान के दौरान उनके मकान की छत में लगी दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि नुकसान की भरपाई का आश्वासन मिला है। इधर रेंजर यूसी आर्या ने बताया कि पेड़ कटान की लोगों ने मांग उठाई थी। छपान के बाद कटान के लिए वन निगम को पत्र भेजा गया था। उन्होंने बताया कि पेड़ कटान के दौरान नर्सरी परिसर की चहारदीवारी भी क्षतिग्रस्त हुई है।