UttarakhandDIPR

विविध

चारधाम यात्रा: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट, नई गाइडलाइन के आधार पर दोबारा होगा मॉकड्रिल

देहरादून: स्वास्थ्य विभाग ने चारधाम यात्रा के दौरान लगातार दो दिन से हो रहीं घटनाओं को लेकर अलर्ट जारी किया हैं| विभाग ने अस्पतालों में इमरजेंसी में आने वाले मरीजों के इलाज को लेकर उचित व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए हैं।

सीएमओ डॉ. संजय जैन ने बताया कि यमुनोत्री जाते समय एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। केदारनाथ में हेलीकॉप्टर के पंखे से एक अधिकारी की मौत हो गई। ऐसे में अस्पतालों को अलर्ट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग हर तरह की घटना और मुश्किल हालात से निपटने के लिए सतर्क है।

उन्होंने बताया कि पिछले दिनों आपदा से निपटने के लिए जिला अस्पताल में मॉकड्रिल करवाई गई थी। लेकिन मॉकड्रिल में कुछ कमियां पाई गईं। इसके बाद शासन की ओर से नई गाइडलाइन बनाई जा रही है। नई गाइडलाइन के आधार पर दोबारा मॉकड्रिल करवाई जाएगी।