UttarakhandDIPR

विविध

मुख्य विकास अधिकारी विकासखण्ड गदरपुर ने किया ग्राम पंचायत आनन्दखेड़ा का निरीक्षण

मुख्य विकास अधिकारी विकासखण्ड गदरपुर ने किया ग्राम पंचायत आनन्दखेड़ा का निरीक्षण
रूद्रपुर। मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने  आकांक्षी विकासखण्ड गदरपुर की ग्राम पंचायत आनन्दखेडा का स्थलीय भ्रमण कर विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत लाभान्वित प्रवीन मण्डल पुत्र नागेन मण्डल के आवास का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि लाभार्थी द्वारा 03 कमरों का आवास निर्मित कराने के कारण आवास का आकार बडा होने के फलस्वरूप लाभार्थी द्वारा अतिरिक्त व्यक्तिगत संसाधनों से आवास को पूर्ण कराने में विलम्ब किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में  मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी, गदरपुर को निर्देश दिये गये कि भविष्य में यह सुनिश्चित करा लें कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत लाभान्वित लाभार्थियों द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार ही आवास निर्मित करायें जाएं ।
इसके उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम आनन्दखेडा में ओमपाल सिंह के खेत में लघु सिंचाई विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-2022 में स्थापित की गयी सिंचाई परियोजना का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उक्त परियोजना में लिकेज पाया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने बीडीओ गदरपुर को निर्देश दिये गये कि अधिशासी अभियन्ता, लघु सिंचाई, ऊधमसिंह नगर से समन्वय स्थापित कर लिकेज को सही कराने एवं निर्मित परियोजना का उचित रख-रखाव कराना सुनिश्चित करें ।
निरीक्षण के दौरान ही मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी, गदरपुर से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत लाभान्वित ऐसे लाभार्थी जिनके द्वारा आवास निर्माण में अपेक्षित रुचि नहीं ली जा रही है, के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा  भागीरथ हालदार पुत्र महेन्द्र नाथ हालदार निवासी आनन्दखेडा के आवास का स्थलीय निरीक्षण किया व लाभार्थी को अर्द्धनिर्मित आवास को यथाशीघ्र पूर्ण कराने हेतु प्रेरित किया ।