UttarakhandDIPR

विविध

प्रधानमंत्री के बयान में चारों धाम के उल्लेख को सीएम धामी ने बताया आस्था का प्रतीक

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंगलवार को उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण किया गया I इस दौरान अपने संबोधन में पीएम ने केदारनाथ एवं बद्रीनाथ के दिव्य पुनर्निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण का उल्लेख किया I जिसे सीएम धामी ने प्रधानमंत्री का उत्तराखण्ड एवं इन धामों के प्रति गहरी आस्था का प्रतीक बताया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा अपने सम्बोधन में राज्य के चार धामों, हेमकुण्ड साहिब के साथ ही चारधाम आलवेदर रोड एवं रेल सम्पर्क मार्गों के निर्माण का उल्लेख करना राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने वाला होगा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा भगवान केदारनाथ की पवित्र भूमि से 21वीं शदी के तीसरे दशक को उत्तराखण्ड का दशक बताया था। इस वर्ष अब तक प्रदेश की चार धाम यात्रा में 40 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन हेतु आ चुके हैं, जो राज्य के पर्यटन एवं तीर्थाटन के लिये निश्चित रूप से शुभ संकेत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार तीर्थ यात्रियों की सुगम यात्रा के प्रति प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। हमारा प्रदेश 21वीं शदी के इस तीसरे दशक में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो इस दिशा में भी हमारी सरकार संकल्पबद्धता के साथ कार्य कर रही है।