UttarakhandDIPR

विविध

जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्वाचन संबंधी दिशा-निर्देश

देहरादून: जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी ने समस्त नोडल अधिकारियों को आगामी चुनावों को देखते हुए आपसी समन्वय से कार्य करते हुए निर्वाचन की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखते हुए तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए| उन्होंने सभी सर्विलांस टीमों को आपस में समन्वय करने और सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के निर्देश देते हुए संबंधित तहसीलदारों, पटवारी एवं लेखपालों को जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर सामाजिक दूरी का परिपालन करवाने के लिए मतदेय स्थलों पर निर्धारित दूरी पर चिन्ह्न बनाने के आदेश दिए | साथ ही निर्वाचन के दौरान शराब, अवैध धन, मादक पदार्थ आदि जिनसे निर्वाचन प्रभावित हो सकता है के भंडारण एवं परिवहन की सूचनाओं पर छापेमारी करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।