UttarakhandDIPR

विविध

अवैध खनन एवं परिवहन रोकने को जिलाधिकारी उधमसिंह नगर के सख्त निर्देश

Koअवैध खनन एवं परिवहन रोकने को जिलाधिकारी उधमसिंह नगर के सख्त निर्देश
रूद्रपुर। जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में अवैध खनन एवं परिवहन को रोकने हेतु जनपद के समस्त उपजिलाधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों उप निदेशक खनन व शासन द्वारा अधिकृत संस्थान कैलाश रिवर बेड मिनरल एलएलपी के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होने सख्त निर्देश दिए कि जनपद में किसी भी प्रकार के अवैध खनन एवं परिवहन न हो इसके लिए सभी सम्बन्धित अधिकारी अपने क्षेत्रों में कार्ययोजना बनाकर अवैध खनन परिवहन को रोकना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देशित दिए कि ऐसे वाहन जो अवैध खनन व बिना रॉयल्टी के संचालित किए जा रहे हैं या अस्पष्ट नम्बर प्लेट के चल रहे हैं, उन्हें सीज करते हुए डीएल, रजि0 सस्पेंड की कार्यवाही करते हुए संबंधितों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए खनन अधिनियम व अन्य नियमों के तहत चालान की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा कि वाहन रॉयल्टी से अधिक खनिज, उपखनिज एवं मिट्टी के  परिवहन में पकड़े जाते हैं उनके विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाते हुए उक्त रॉयल्टी क्रेता एवं विक्रेता (स्टोन क्रेशर, स्क्रीनिंग प्लांट, मोबाइल स्टोन क्रेशर मोबाइल स्क्रीनिंग प्लांट, पल्वराइजर प्लांट, हॉटमिक्स प्लांट, रेडीमिक्स प्लांट, रिटेल भण्डारणकर्ता, पट्टाधारक एवं अनुज्ञा धारक ) के विरूद्ध भी प्राथमिकी दर्ज कराते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जाए। उन्होने उपजिलाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों व उपनिदेशक खनन को  निर्देश दिए कि सरकार द्वारा अधिकृत संस्था कैलाश रिवर बेड मिनरल एलएलपी द्वारा अवैध खनन परिवहन को रोकने के लिए जा रहे चैकिंग कार्यवाही में पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान किए जाने के निर्देश दिए। उन्होने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील स्तर पर खनन कारोबारियों के साथ बैठक आयोजित कर अवैध परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के संबंध में जागरूक किया जाये ताकि अवैध खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके जिससे कि राजस्व में वृद्धि लाई जा सकें। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिये गये कि अवैध खनन परिवहन के कारण कानून व्यवस्था बिगड़ने पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। किसी भी दशा में राजस्व की हानि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बैठक में उपस्थित कैलाश रिवर बेड मिनरल एलएलपी के प्राधिकारी को भी निर्देशित किया कि उनकी संस्था के सभी कर्मचारी चैकिंग के दौरान अपने आईडी कार्ड पहनेेंगे जिससे कि उनकी पहचान हो सकें। उन्होने कहा कि संस्था को अवैध खनन परिवहन को रोकने के लिये जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी उसके लिये जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा यथा सम्भव सहयोग किया जायेगा। उन्होंने उपनिदेशक खनन को निर्देश दिये कि वे जनपद की सभी क्रेशरों पर नियमित चैकिंग करें व अवैध खनन में उनकी संलिप्तता पाये जाने पर आवश्यक कार्यवाही करान सुनिश्चित करें।
कलैक्शन कैलाश रिवर बेड मिनरल एलएलपी के पदाधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद क्षेत्रान्तर्गत वर्तमान में 22 चैक पोस्ट स्थापित किये जा चुके हैं जिसमें 300 से अधिक कर्मचारी 24*7 नियमित रूप से उप खनिज लदे वाहनों में रॉयल्टी चैकिंग हेतु तैनात किये गये हैं।
उप निदेशक खनन ने बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में समस्त खनन पट्टा खनन अनुज्ञा धारक एवं परिवहन किये जा रहे कच्चे एवं पक्के उप खनिज की रॉयल्टी का कलैक्शन हेतु सरकार द्वारा अधिकृत संस्था कैलाश रिवर बेड मिनरल एलएलपी को अधिकृत किया गया है।