UttarakhandDIPR

विविध

मतगणना स्थल में जुटे नेता, सुरक्षा के कड़े इंतजाम ,मतगणना के लिए तैनात 7 हजार 681 कर्मचारी

देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को संपन्न हो गये थे I वहीं, आज 23 दिन बाद मतगणना शुरू हो गई है और चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए है। आज यह भी साफ हो जाएगा कि इस बार राज्य में सत्ता की बागडोर किस दल के हाथों में आएगी। वहीं मतगणना स्थल पर कर्मचारियों व नेताओं की भारी भीड़ जुटी हुई है। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। निर्वाचन कार्यालय ने सभी 70 विधानसभा सीटों की मतगणना के लिए 70 प्रेक्षक तैनात किए हैं। वहीं, सीआईएसएफ, पीएसी, पुलिस पूरी मतगणना के दौरान सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगी। हर विधानसभा में एक प्रेक्षक की तैनाती की गई है। इसके साथ ही कुल 7 हजार 681 कर्मचारियों को मतगणना ड्यूटी में लगाया गया है, जिसमें 1296 माइक्रो ऑब्जर्वर भी शामिल हैं।