UttarakhandDIPR

विविध

राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए एक बार फिर बंद हो सकते है विद्यालय

देहरादून: लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली व बिहार समेत कई राज्यों में विद्यालय पूर्ण रूप से बंद कर दिए गए है। उत्तराखंड में भी लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से विद्यालयों के एक बार फिर से बंद होने की संभावना बढ़ गई है। पिछले एक सप्ताह से राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। वर्तमान में कोरोना के 700 से अधिक सक्रिय मामले दर्ज किये गए हैं। जिनमे केवल देहरादून जनपद में 200 से अधिक सक्रिय मामले सामने आए हैं। इसी क्रम में मंगलवार को कोरोना मरीजों के कुल 310 मामले रिकार्ड किए गए। यदि आने वाले एक सप्ताह तक कोरोना संक्रमण की यही रफ्तार जारी रही, तो फिर से सरकार के पास उत्तराखंड में विद्यालय बंद करने के सिवाय कोई और विकल्प नहीं बचेगा।