कड़ी ठण्ड से बचाव व्यवस्थाओं को लेकर उप जिलाधिकारी ने दिए अधिकारीयों को निर्देश
मसूरी: उप जिलाधिकारी मसूरी शैलेंद्र सिंह नेगी ने, शीतलहर व मसूरी विंटर लाइन 2022 के दृष्टिगत किताबघर मसूरी से हाथी पांव, जॉर्ज एवरेस्ट, काला स्कूल रोड ,स्प्रिंग रोड आदि का निरीक्षण कियाI इस दौरान उन्होंने ओंस से बचाव, रेन बसेरा की व्यवस्था, कंबल वितरण, अलाव जलाने की व्यवस्थाआदि सुनिश्चित करने को लेकर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका समेत सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ने हाथी पांव से जॉर्ज एवरेस्ट तक निर्माणाधीन सड़क के साथ पार्किंग का भी निरीक्षण किया। सड़क निरिक्षण के बाद उन्होंने संबंधित निर्माण एजेंसी को बचे कार्य को तीन दिन के अंतर्गत समाप्त करने के निर्देश दिए। वहीं पार्किंग के निरिक्षण के दौरान आस पास अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए संबंधित विभाग को नोटिस आदि प्रेषित करते हुए यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि संबंधित व्यक्तियों द्वारा स्थल से अतिक्रमण नहीं हटाया जाएगा तो ऐसी स्थिति में यह अतिक्रमण इसी सप्ताह प्रशासन द्वारा हटाया जाएगा।
इस मौके पर भोपाल सिंह चौहान नायब तहसीलदार मसूरी , डी एस कोहली प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी, पुलिस ,राजस्व व् नगरपालिका मसूरी के कर्मचारी उपस्थित रहे।