UttarakhandDIPR

विविध

सहकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों के ब्वायलर अपग्रेडेशन कार्यो को समयान्तर्गत पूर्ण किये जाये-डीएम

सहकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों के ब्वायलर अपग्रेडेशन कार्यो को समयान्तर्गत पूर्ण किये जाये-डीएम
रुद्रपुर। जिलाअधिकारी/प्रबन्ध निदेशक उत्तराखण्ड शुगर्स उदयराज सिंह की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में प्रभारी महाप्रबन्धक (उत्तराखण्ड शुगर्स), प्रधान प्रबन्धक चीनी मिल नादेही, चीनी मिल नादेही/किच्छा के मुख्य अभियन्ता, मुख्य रसायनविद्, मुख्य लेखाकार एवं ब्वायलर अपग्रेडेशन कार्य की अधिकृत फर्म मैसर्स थर्मो फैब इंजीनियर्स, सहारनपुर (उ0प्र0) के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में चीनी मिल किच्छा/नादेही में स्थापित ब्वायलरों को अपग्रेड किये जाने हेतु ब्वायलर अपग्रेडेशन कार्यो के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आहूत की गई।
जिलाधिकारी/प्रबन्ध निदेशक शुगर्स ने चीनी मिलों के अधिकारियों एवं अधिकृत फर्म के प्रतिनिधियों से ब्वायलर अपग्रेडेशन कार्यो के सम्बन्ध में विस्तृत समीक्षा करते हुये निर्देश दिए कि चीनी मिलों में ब्वायलर अपग्रेडेशन कार्य की रूप-रेखा इस प्रकार तैयार की जाए कि 30 सितम्बर 2024 तक ब्वायलर अपग्रेडेशन से सम्बन्धित समस्त कार्यों को पूर्ण कर लिया जाए। उन्होने कहा कि 30 सितम्बर 2024 से ब्वायलरों का ट्रायल कार्य प्रारम्भ करते हुए 15 अक्टूबर 2024 तक सन्तोषजनक रूप से कार्य पूर्ण किया जाए, जिससे आगामी पेराई सत्र 2024-25 में मिल का संचालन सुचारू रूप से करते हुए बेहतर परिणाम प्राप्त किए जा सके।
बैठक में महाप्रबंधक उत्तराखण्ड सुगर्स विजय पाण्डे, प्रधान प्रबंधक चीनी मिल नादेही दिनेश प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।