UttarakhandDIPR

विविध

Uttarakhand Cabinet: कई अहम फैसले ले सकती हैं कैबिनेट, रखे जा सकते हैं कर्मचारी सेवाओं से जुड़े प्रस्ताव

प्रदेश में आज सोमवार को कैबिनेट बैठक होनी है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में ये बैठक होगी। इस बैठक में रायपुर में सेंट्रल विस्टा की तर्ज पर विधानसभा, सचिवालय समेत सभी निदेशालयों के निर्माण के लिए मास्टर प्लान का प्रस्ताव रखा जाएगा। इसके अलावा सर्विस सेक्टर पॉलिसी और कर्मचारी सेवाओं से संबंधित विभिन्न नियमावली को लेकर भी प्रस्ताव रखे जा सकते हैं।

वहीं दूसरी तरफ सीएम धामी ने आठ और नौ दिसंबर को फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई) देहरादून में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट डेस्टिनेशन उत्तराखंड की तैयारियों को लेकर एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल तक तैयारियों का जायजा लिया। इसकी तैयारियों के जुड़े लोगो से भी मुलाकात की।