उत्तराखंड में मौसम फिर ले सकता है करवट
देहरादून: उत्तराखंड में मैदानी इलाकों में धूप खिलने से मौसम सुहावना हो गया है, जिससे तापमान में भी इजाफा हो रहा है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बादल भी मंडरा रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 22 फरवरी से मौसम फिर से करवट ले सकता है। जिसमे कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।
शनिवार को देहरादून, हरिद्वार समेत तमाम मैदानी इलाकों में दिनभर चटख धूप खिली। वहीं, पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं बादलों का डेरा रहा। चमोली में देर रात हल्की बौछारें भी पड़ीं। इस बीच प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक प्रदेश में अगले दो दिन मौसम सामान्य रहेगा।
22 फरवरी को ताजा पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक देने के कारण के मौसम करवट ले सकता हैं। मौसम विभाग के अनुसार 23 फरवरी को गढ़वाल मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों और कुमाऊं के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बारिश की आशंका है। इस दौरान 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात भी हो सकता है।