UttarakhandDIPR

विविध

Weather Update: उत्तराखंड में मौसम का बदल सकता है मिजाज, मंगलवार को बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ तक ठंड का कहर जारी है। शीतलहर से लोग परेशान हैं। वहीं अगले दो दिन में प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम को लेकर मौसम विभाग ने प्रदेश में जल्द बारिश-बर्फबारी होने की संभावना जताई है। मौसम केंद्र के अनुसार मंगलवार 9 जनवरी को पूरे राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसकी वजह से प्रदेशभर में बारिश हो सकती हैं।

आपको बता दे कि मौसम विभाग ने मैदानी क्षेत्रों हरिद्वार एवं उधमसिंह नगर के कई इलाकों में रात्रि सुबह के समय माध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना जताई है। जबकि 9 जनवरी को राज्य के 3000 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बहुत हल्की से हल्की वर्षा और बर्फबारी होने की आशंका जताई है। उधमसिंह नगर, हरिद्वार जनपदों में घना कोहरा के चलते येलो अलर्ट जारी किया है।

वहीं मौसम विज्ञानियों ने लोगों को शीतलहर से बचकर रहने को कहा है। वहीं 11 जनवरी तक कोहरा और शीतलहर जारी का रहने की संभावना है।