एक तरफ सुप्रीम से मिली राहत दूसरी तरफ अडानी पर लक्ष्मी हुई मेहरबान,तोड़े रिकॉर्ड
आज देश में सबसे बड़े बसीनेस मैन अडानी ग्रुप को कौन नही जनता है। सबसे अमीर लिस्ट की सूची में शामिल रहने वाले अडानी ग्रुप की चर्चा होती रहती हैं। वहीं इसके चेयरमैन गौतम अडानी के लिए बुधवार का दिन दुगुना खुशियों से भरा रहा। बता दे कि हिंडनबर्ग रिसर्च मामले कुछ समय से सुप्रीम कोर्ट चल रहा था। जिससे राहत मिलते ही अडानी ग्रुप के शेयर रॉकेट की तरह ऊपर उड़ गए। अडानी ग्रुप के शेयरों में करीब 12 परसेंट तक तेजी आई, जिसके बाद ग्रुप का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया।
वहीं आपको बता दे कि शेयरों में तेजी आने से अडानी की नेटवर्थ में 4.01 अरब डॉलर मतलब करीब 3,34,06,70,85,000 रुपये की उछाल आई, जिसके बाद यह कुल 89.9 अरब डॉलर हो गई। यही नही बल्कि इसके साथ ही वह अमीरों की लिस्ट में एक स्थान चढ़कर 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट ने अडानी-हिंडनबर्ग रिसर्च मामले में बुधवार को अपना फैसला सुनाया, जिसमें कहा गया कि इस मामले की जांच सेबी ही करेगा और इसे एसआईटी या सीबीआई को ट्रांसफर नहीं किया जाएगा।