UttarakhandDIPR

विविध

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, कहा – मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की टॉप तीन इकॉनमी में आएगा होगा

उत्तराखंड में आज शुक्रवार से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगाज हो गया है। इस वैश्विक निवेशक सम्मेलन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। वहीं सम्मेलन में देश-दुनिया के 5000 से अधिक निवेशक और प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने सभी को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने उत्तराखंड की खूबियां बताई और निवेशकों को राज्य में निवेश करने के लिए प्रेरित किया।

कहीं ये बड़ी बाते…

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं देशवासियों को भरोसा दिलाता हूं कि मेरे तीसरे कार्यकाल में हमारा देश, विश्व के टॉप 3 इकॉनमी वाले देश में शामिल होगा।

वहीं पीएम मोदी ने धन्ना सेठों को ये सोचने के लिए कहा कि मैं देश के उन धन्ना सेठों को कहना चाहता हूं कि हमारे यहां माना जाता है कि शादी के जोड़े ईश्वर बनाता है। लेकिन मैं यह बात समझ नहीं पा रहा हूं कि ये नव जोड़े अपने जीवन की यात्रा यहां आने के बजाय बाहर विदेश में क्यों जाते है। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया की तरह वेड इन इंडिया भी चलाया जाए। अगर आप लोग कुछ निवेश नहीं भी कर सकते तो, कम से कम परिवार की एक डेस्टिनेशन वेडिंग अगले पांच साल में उत्तराखंड में जरूर करें। ऐसा ही अगर अगले पांच साल में पांच हजार डेस्टिनेशन वेडिंग भी उत्तराखंड में हुई तो ये एक नया क्षेत्र खड़ा हो जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड इसलिए भी विशेष है क्योंकि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। जिसका प्रयास चारों तरफ दिख रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन में ये बात भी कही कि कुछ वर्ष पहले जब मैं बाबा केदार के दर्शन के लिए आया था तो उसी समय अचानक मेरे मुंह से ये निकला था कि 21वीं सदी का ये तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक है। और आज मुझे खुशी है कि उस कथन को मैं लगातार पूरा होते देख रहा हूं।