UttarakhandDIPR

विविध

दून-मोहंड-सहारनपु रेललाइन का सर्वे फरवरी तक हो जाएगा पूरा, मुख्य सचिव के निर्देश

राजधानी देहरादून में दून-मोहंड-सहारनपुर रेललाइन का सर्वे चल रहा है जो अब फरवरी तक यह कार्य पूरा हो जाएगा। इसको लेकर मुख्य सचिव ने देहरादून के भंडारीबाग में बन रहे रेलवे ओवरब्रिज के लिए जल्द स्वीकृति देने के निर्देश भी दिए हैं। बता दें कि गुरुवार को मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें रेलवे से संबंधित वार्ता हुई। इस बैठक में डीआरएम मुरादाबाद राजकुमार सिंह भी मौजूद हुए।

बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने रेलवे को हर्रावाला रेलवे स्टेशन को 24 कोच टर्मिनल बनाए जाने के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। जबकि भंडारीबाग आरओबी की रेलवे बोर्ड स्तर पर अटकी स्वीकृति शीघ्र देने को कहा तो डीआरएम ने एक हफ्ते में स्वीकृति का आश्वासन दिया। मुख्य सचिव ने देहरादून मोहंड सहारनपुर नई रेलवे लाइन की प्रगति के बारे में पूछा तो अधिकारियों ने बताया कि फरवरी तक इसका सर्वे पूरा हो जाएगा। इसके लिए डीपीआर कार्य को स्वीकृति मिल गई है।

वहीं इस दौरान मुख्य सचिव ने रेलवे और वन विभाग के बीच मुद्दों को भी आपसी तालमेल के साथ निपटने के निर्देश दिए। इसके लिए संबंधित विभाग 15 दिन के अंदर बैठक करेंगे। इस बैठक में प्रमुख सचिव आर के सुधांशु, वन प्रमुख (हॉफ) अनूप मलिक, सचिव अरविंद सिंह जबकि, सचिन कुर्वे के अलावा दून, हरिद्वार के डीएम वीडियो कांफ्रेंसिंग से इस बैठक में शामिल होंगे।