UttarakhandDIPR

विविध

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में यूकोस्ट के सहयोग से आई पी आर पर त्रिदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के त्रीतीय दिवस मे ट्रेडमार्क, जियोग्राफिकल इंडिकेटर,कॉपीराइट,ब्रांडिंग पर व्याख्यान .

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में यूकोस्ट के सहयोग से आई पी आर पर त्रिदिवसीय राष्ट्रीय संगष्टी के तहत त्रीतीय दिवस मे ट्रेडमार्क, जियोग्राफिकल इंडिकेटर,कॉपीराइट,ब्रांडिंग पर डॉ हिमांशु गोयल द्वारा व्याखान प्रस्तुत किया गया।

डॉ गोयल द्वारा अपने व्याख्यान में ट्रेडमार्क की वैश्विक परिदृश्य में भूमिका एवं वर्तमान समय में भारत के परिदृश्य में आई पी आर की आवश्यकता के साथ साथ बौद्धिक संपदा अधिकार एवं ट्रेडमार्क की आवश्यकता पर विस्तृत व्याख्या की।

उद्घाटन सत्र में प्राचार्य प्रो पुष्पा नेगी द्वारा अध्यक्षीय भाषण में प्रथम एवं द्वितीय दिवसीय व्याखान के सारांश एवं वर्तमान समय में ट्रेडमार्क एवं आई पी आर के की महत्ता पर प्रकाश डाला गया एवं कैरियर काउंसिलिंग समिति के सयोजक, संयोजक आई पी आर प्रकोष्ठ एवं विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान विभाग डॉ अरविन्द मोहन पैन्यूली द्वारा सभी प्रतिभागियों को आई पी आर की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये प्रारंभ किया गया।

प्राचार्य प्रो पुष्पा नेगी द्वारा अपने उदबोधन में यूकोस्ट के महानिदेशक प्रो पंत एवं डॉ हिमांशु गोयल, साइंटिफिक ऑफिसर, यूकोस्ट का वित्तीय सहायता हेतु आभार व्यक्त किया एवं सभी प्राध्यापकों एवं छात्र -छात्राओं को अनुसंधान के साथ साथ पेटेंट आवेदन हेतु प्रोत्साहित किया गया साथ ही अनुसंधान को नए आयाम तक ले जाने हेतु आई पी आर की आवश्यकता पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया।

आई पी आर प्रकोष्ठ के संयोजक द्वारा सभी प्रतिभागियों,प्राध्यापकों एवं छात्र -छात्राओं का जोश के साथ प्रतिभाग करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

हाइब्रिड माध्यम से संगोष्ठी में महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं, प्राध्यापकों एवं टिहरी जिले के कई महाविद्यालयों के छात्र – छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने प्रतिभाग किया।

संगोष्ठी में प्रो डी पी एस भंडारी,प्रो आर के त्यागी,डॉ सतेन्द्र कुमार ढौंडियाल, डॉ आशा डोभाल, डॉ रजनी गुसाईं, डॉ संदीप कुमार बहुगुणा, डॉ बी डी एस नेगी, डॉ हर्ष नेगी, डॉ प्रीतम डॉ वी पी सेमवा

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में यूकोस्ट के सहयोग से आई पी आर पर त्रिदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के त्रीतीय दिवस मे ट्रेडमार्क, जियोग्राफिकल इंडिकेटर,कॉपीराइट,ब्रांडिंग पर व्याख्यान . 3

ल, डॉ वी एस नेगी, डॉ भारती जायसवाल, डॉ मैत्रेयी थपलियाल, डॉ नवीन रावत, डॉ अरविंद रावत, डॉ प्रीतम, डॉ प्रीति शर्मा, डॉ मीरा कुमारी, डॉ पुष्पा पंवार, श्री पूर्ण सिंह रावत,श्री प्रशान्त पंवार आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन भारती जायसवाल, सहायक प्राध्यापक, वाणिज्य विभाग द्वारा एवं तकनीकी सहयोग डॉ नवीन रावत डॉ कमलेश पांडे द्वारा किया गया।

समापन सत्र में डॉ अरविंद मोहन पैन्यूली द्वारा सभी संचालक सदस्यों डॉ पूजा रावत, डॉ आरती खंडूरी एवं डॉ भारती जायसवाल, प्राचार्य प्रो पुष्पा नेगी, डॉ एन एस राठी, डॉ हिमांशु गोयल एवं यूकोस्ट एवं महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों एवं सभी प्रतिभागियों का कार्यक्रम के सफल सम्पादन में सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।