हल्द्वानी में अतिक्रमण पर बुल्डोजर का कहर, नोटिस हुआ जारी
उत्तराखंड में सरकार अतिक्रमण पर रोक लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं। वहीं एक बार फिर अतिक्रमण पर कार्रवाई होने वाली है। बता दे कि इस बार हल्द्वानी में प्रशासन का बुल्डोजर चल सकता है। कहा जा रहा है कि यहां नगर निगम ने रोडवेज बस स्टेशन से मंगल पड़ाव तक 65 दुकान और भवन स्वामियों को नोटिस जारी किए है। यह दुकानों को तोड़कर सड़क को चौड़ा किया जाना है।
जानकारी के अनुसार बता दे कि हल्द्वानी शहर की दिशा और दशा सुधारने के लिए आजकल नगर निगम और पीडब्ल्यूडी सहित सबंधित विभाग एक्शन में है। वहीं हल्द्वानी शहर में लगातार जाम की समस्या बनी रहती है। इसे देखते हुए अब मुख्य सड़क का चौड़ीकरण होना है जिसके बीच में आ रही दुकान और भवनों को तोड़ा जाना है। जिसको लेकर चिन्हीकरण का कार्य भी पूरा हो गया है।
आपको बता दे कि जहां रोडवेज बस स्टेशन से मंगल पड़ाव तक 65 दुकान और भवन स्वामियों को नोटिस जारी कर दिया गया है। जारी नोटिस में 15 जनवरी तक अतिक्रमण खुद हटाने को कहा है। अगर नही हटाया गया तो उसके बाद अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि सरकारी संपत्तियों की बाउंड्री वॉल भी तोड़ी जा रही है। जिसमे मंगल पड़ाव होली ग्राउंड सहित बेस हॉस्पिटल और स्टेडियम की दिवार भी तोड़ दी गई हैं।