परिवहन विभाग के प्रस्ताव पर वित्त विभाग ने जताई आपत्ति
देहरादून: परिवहन विभाग ने वित्त को प्रदेेश के मंत्रियों के लिए नई और महंगी गाड़ियां का प्रस्ताव भेजा था, उस पर वित्त विभाग आपत्तियां जताई हैं।
बता दें, बीते दिनों परिवहन विभाग ने महंगी गाड़ियों की खरीद का प्रस्ताव शासन को भेजा था। इस प्रस्ताव को भजते हुए परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने कहा था कि नई गाड़ियों से जन प्रतिनिधियों की सुरक्षा बेहतर होगी।
वहीं वित्त विभाग द्वारा जताई गयी आपत्तियों पर रामदास ने कहा कि डीजल, पेट्रोल के लगातार दाम बढ़ रहे हैं। मंत्रियों की सुरक्षा को लेकर भी बहुत सवाल उठते हैं। उन्होंने कहा कि मंत्रियों के पास बहुत पुरानी गाड़ियां हैं।
इसलिए परिवहन विभाग ने प्रस्ताव भेजा है कि पुरानी गाड़ियां हटाकर नई दी जाएं। वित्त विभाग ने इस पर कुछ आपत्तियां लगाई हैं। जो भी सही होगा, उस पर सरकार निर्णय लेगी।
मंत्री ने कहा कि हमने बड़ी गाड़ियों की डिमांड नहीं रखी है। जो हैं, वह सही होनी चाहिए। उनकी फिटनेस हो। कहीं दुर्घटनाग्रस्त न हो। हम जनता और जन प्रतिनिधियों की भी सुरक्षा चाहते हैं।