UttarakhandDIPR

विविध

राज्य में दो घंटे बढ़ी रात्रि कर्फ्यू की अवधि

देहरादून: सूबे में लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने बुधवार को नई गाइड लाइन जारी की है I जिसके तहत राज्य में रात्रि में लगने वाले कर्फ्यू की अवधि दो घंटे के लिए और बढ़ा दी गई है. मुख्य सचिव द्वारा इस बाबत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं I पूर्व में रात्रि कर्फ्यू की अवधि रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक थी जिसे अब रात्रि के 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है I इसके अलावा अन्य सभी आवयशक सेवाएं पूर्व में जारी गाइड लाइन के तहत ही रहेगीI स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ,भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश एवं गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी आदेशो के प्रावधानों का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार ने पूर्व में जारी अपने आदेशो को परिवर्तन करते हुए नए निर्देश पारित किए है I जिसमे पूर्व में लागू रात्रि कर्फ्यू में इजाफा कर दिया गया है I इस अवधि के अंतर्गत आवश्यक सेवाओ से जुड़े व्यक्तियों,दुकानों ,कार्यालयों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत कार्य करने की छूट दी गई है I