UttarakhandDIPR

विविध

मेक इन इंडिया’ की तर्ज पर ’वेड इन इंडिया’ आंदोलन शुरू करें -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मेक इन इंडिया’ की तर्ज पर ’वेड इन इंडिया’ आंदोलन शुरू करें -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

देहरादून। वन अनुसंधान इंस्टीट्यूट में आयोजि ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के पर्यटन क्षेत्र पर प्रकाश डालते हुए, जिसे डबल इंजन सरकार का लाभ मिला है, भारत के दौरे के लिए देश के साथ-साथ दुनिया भर के लोगों के उत्साह पर भी ध्यान दिया। उन्होंने पर्यटकों को प्रकृति के साथ-साथ भारत की विरासत से परिचित कराने के उद्देश्य से थीम आधारित पर्यटन सर्किट बनाने की जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने रेखांकित किया कि प्रकृति, संस्कृति और विरासत को अपने में समेटे उत्तराखंड एक ब्रांड के रूप में उभरने जा रहा है। उन्होंने निवेशकों से योग, आयुर्वेद, तीर्थ और साहसिक खेल क्षेत्रों में अवसर तलाशने और पैदा करने को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।
पीएम मोदी ने देश के अमीरों, संपन्न लोगों और युवाओं से ’मेक इन इंडिया’ की तर्ज पर ’वेड इन इंडिया’ आंदोलन शुरू करने की अपील की। उन्होंने उनसे अगले पांच वर्षों में उत्तराखंड में कम से कम एक विवाह समारोह आयोजित करने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने किसी भी संकल्प को हासिल करने की भारत की क्षमता पर प्रकाश डालते हुए कहा, “अगर उत्तराखंड में एक साल में 5000 शादियां भी होती हैं, तो एक नया बुनियादी ढांचा तैयार हो जाएगा और राज्य को दुनिया के लिए एक विवाह स्थल में बदल देगा।“ प्रधानमंत्री के आह्वान का सम्मेलन में आए निवेशकों ने स्वागत किया और जल्दी ही इस दिशा में ठोस कार्य करने का पत्रकारों से वार्ता में भरोसा दिलाया। आशा है उत्तराखंड जल्द ही एक नए वैन्चर को मूर्त रुप लेते देखेगा।