UttarakhandDIPR

विविध

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा इस साल की भार्तियों का कलेंडर जारी

देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा इस साल की भर्तियों का कलेंडर जारी कर दिया गया है। इससे पूर्व आयोग ने 20 अलग-अलग पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की थी। जिसके लिए आयोग ने इस साल के खाली पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए कलेंडर जारी किया है। इसमें दिसंबर 2022 तक परीक्षा तिथि प्रस्तावित की गई है। पिछले साल आयोग ने अपर निजी सचिव, उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविज जज, सहायक ज्योलॉजिस्ट, महाधिवक्ता कार्यालय में आरओ, एआरओ, उत्तराखंड सचिवालय में समीक्षा अधिकारी,सहायक समीक्षा अधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी समेत अन्य कई विभागों में खाली पदों की विज्ञप्ति जारी की थी। इसमें कई पदों पर आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि कई पदों पर आवेदन होने बाकी हैं। साथ ही आयोग के सचिव कमेंद्र सिंह ने प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियोजन अधिकारी पद की प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है। इसमें मेरिट के आधार पर 986 अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए हुआ है।