UttarakhandDIPR

विविध

केंद्रीय रक्षामंत्री ने दशहरे के मौके पर औली पहुंचकर की विशेष शस्त्र पुजा, दुश्मनों को दी चेतावनी

देहरादून: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे के चलते मंगलवार को देहरादून पहुंचे है I आज उनके दौरे का दूसरा दिन है I रक्षामंत्री ने औली मिलिट्री स्टेशन पर भारतीय सेना और आईटीबीपी के जवानों के साथ दशहरा मनाया। इस दौरान उन्होंने विशेष शस्त्र पुजा भी की I इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के अंतरराष्ट्रीय सीमाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उनका कहना था कि भारतीय सेना और पैरा मिलिट्री के बहादुरों के होते हुए भारतीय पूरी तरह से सुरक्षित हैं। राजनाथ सिंह ने पडोसी देशों को चेतावनी देते हुए कहा कि सीमापार आतंकवाद हो या फिर किसी भी तरहा का बाहरी आक्रमण हो, भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब देने को पूरी तरह से तैयार है। भारतीय सेना और अर्द्धसैनिक बलों के बहादुर जवान देश की ताकत है , और जवानों के परिजनों के साथ पूरा देश खड़ा है। केंदीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को दो दिनी दौरे पर उत्तराखंड आए हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री सिंह का स्वागत किया था। सेना की ओर से आयोजित ‘बड़ा खाना’ में भी शामिल हुए थे।