UttarakhandDIPR

विविध

महिला दिवस के अवसर पर दून अस्पताल में महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के प्रति किया गया जागरूक

देहरादून : 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दून अस्पताल के ब्रेस्ट क्लीनिक में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्जरी कैंसर रोग विभाग और ब्रेस्ट क्लीनिक के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केजीएमसी के एंडोक्राइन सर्जरी के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. आनंद कुमार मिश्रा रहे। इस दौरान उन्होंने स्तन कैंसर के कारण बचाव और उपचार के तरीकों पर विस्तार से बताया। उन्होंने महिलाओं एवं लोगों से अपनी जांच लगातार कराए जाने की अपील की। उन्होंने ब्रेस्ट क्लीनिक में किए जा रहे कार्यों को लेकर डॉ. नेहा महाजन समेत सभी डॉक्टरों की सराहना की। साथ ही कहा कि डॉक्टरों की टीम द्वारा मरीजों की स्क्रीनिंग मैमोग्राफी जांच आदि के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं , प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना, एमएस डॉ. केसी पंत, एचओडी सर्जरी डॉ. मोहित गोयल, एचओडी कैंसर रोग विभाग डॉ. दौलत ने कार्य कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान डॉ. ललित मोहन सिस्टर सुभाषिनी पुष्पा सिंह पीआरओ सुधा कुकरेती मौजूद रहे।